आधार फीडिंग कार्य में लापरवाही पर उपखण्ड अधिकारी ने धौहनी विधानसभा के 127 बीएलओ को कारण बताओ सूचना जारी
आधार फीडिंग कार्य में लापरवाही पर उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी ने तहसील कुसमी, मझौली, देवसर एवं सरई के 127 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम समय-सारणी अनुसार दिनांक 10.08.2022 से आधार फीडिंग का कार्य प्रारम्भ है। संबंधित बीएलओ के प्रभार में दिये गये मतदान केन्द्र के कार्यों का परीक्षण करने पर पाया गया कि उनके द्वारा अभी तक एक भी मतदाता का आधार लिंक करने का कार्य नहीं किया गया है जो निर्वाचन के पोर्टल पर शून्य (0) प्रदर्शित हो रहा है। जबकि गरूणा एप के माध्यम से आधार लिंक करने का कार्य फार्म-6 (ख) में किया जाना था। उन्होंने बताया कि संबंधित द्वारा उक्त मतदान केन्द्र बी. एल. ओ. नियुक्त होकर निर्वाचन कार्य को बाधित किया गया है जिस कारण मतदान केन्द्रों की कार्य प्रगति आधार लिंक करने की जीरो होने से कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा अप्रसन्नता जाहिर की गई है। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अन्तर्गत दंडनीय है।
उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया है कि 3 दिवस के भीतर कार्य में आपेक्षित प्रगति न आने पर संबंधित के विरुद्ध उनके मूल विभाग को माह अगस्त 2022 के वेतन आहरण में रोक लगाये जाने तथा अवैतनिक करने हेतु लेख किया जावेगा। साथ ही उक्त के संबंध में कार्यालय से पृथक से संबंधित बीएलओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
इन कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सीता सिंह नौढिया, माया सिंह कोटरो, सुधा सिंह गंजरी,शिवरात्रि द्विवेदी गंजरी, यशोदा साकेत तिलवारी, गीता यादव रुपई डोल, उमा भारती नौढीया,कुसुम चतुर्वेदी ताला, निर्मला तिवारी ताला, नीतू सिंह करमाई, ममता सिंह करमाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कमलाकांत यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मेंडरा, ओम प्रकाश मिश्रा दैनिक श्रमिक चुवाही,अनिल गुप्ता रोजगार सहायक खडौरा, रमाकांत पंनिका रोजगार सहायक जमुआ नंबर 1,वीरभद्र पांडेय रोजगार सहायक गिजवार, बाल गोविंद शर्मा रोजगार सहायक सिलवार, प्रदीप गुप्ता रोजगार सहायक बोदारी टोला, राधेश्याम कोल सचिव मतदान केंद्र 123 (शेर) सहित कुल 127 कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ