सरकारी नौकरी: TGT, PGT Teacher समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती,देखिये नोटिफिकेशन
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर असिस्टेंट स्टोर कीपर समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.
डीएसएसएसबी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन 07/2022 के मुताबिक इस भर्ती (DSSSB Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से 500 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे, उम्मीदवार 27 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
DSSSB Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजर - 02 पद
डिप्टी मैनेजर - 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर - 07 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर - 05 पद
स्टोर अटेंडेंट - 06 पद
अकाउंटेंट - 01 पद
टेलर मास्टर - 01 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट - 01 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) - 364 पद
पीजीटी (कई विषयों के लिए) - 142
कुल खाली पदों की संख्या - 547 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ मैट्रिक (कक्षा 10वीं) पास से लेकर संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. टीजीटी पदों के लिए स्पेशल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना चाहिए. वहीं पीजीटी के लिए संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर .
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी व सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
0 टिप्पणियाँ