MP:शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदखुसी,अपने हथेली में लिखी मौत का कारण,पति की फ़ोटो में लिखी "मैं बेवफा नहीं हूं"

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदखुसी,अपने हथेली में लिखी मौत का कारण,पति की फ़ोटो में लिखी "मैं बेवफा नहीं हूं"



MP:शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदखुसी,अपने हथेली में लिखी मौत का कारण,पति की फ़ोटो में लिखी "मैं बेवफा नहीं हूं"


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड करने से पहले लेडी टीचर ने हथेली पर अपने मौत का कारण भी लिखा. महिला टीचर ने लिखा, ‘मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं.

मम्मी-पापा, भैया सॉरी, मेरा मंगल मेरी जान ले गया’. इतना ही नहीं महिला ने अपने पति के फोटो के पीछे लिखा था कि मैं बेवफा नहीं हूं. इसके बाद महिला ने दर्दनाक मौत को चुना. फिलहाल मौत की असल वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला टीचर का नाम इंदू साहू बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कुछ साल पहले उसने शादी हुई थी. वह मूलरूप से रायसेन की रहने वाली थी. इंदू की शादी भोपाल के छोला इलाके में रहने वाले सुभाष नाम के शख्स से हुई थी. इंदु सरकारी स्कूल में टीचर थी. उसका पति म्यूजिक सिखाता था. गुरुवार को पति सुभाष ने इंदु की खुदकुशी की सूचना पुलिस को दी थी.

मृतिका के भाई ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि जिस कमरे में बहन ने खुदकुशी की, उसके पास के कमरे में उसका ससुर बैठा था. लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि उसे घटना के बारे में पता ही नहीं चला. परिवार का आरोप है कि इंदु का पति उसके चरित्र पर शक करता था. मृतिका के परिवार का कहना है कि इंदु का पति उसे प्रताड़ित किया करता था. उनका कहना है कि शादी के दौरान बेटी को सोने के जेवर दिए गए थे ,लेकिन फिर भी उसे परेशान किया जाता था. परिवार ने दावा किया है कि ससुरावालों ने ही इंदु के हाथ पर सारी बातें लिखी हैं.
महिला की सुसाइड के मामले में ACP सचिन अतुलकर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मृतिका के हाथ पर लिखें शब्दों की जांच और उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा. साथ ही महिला के फ़ोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. उसकी भी जांच होगी.



क्रेडिट:News18

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ