MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर में घुसा,कई नदी नाले उफान पर
मध्य प्रदेश के कई शहरों में जमकर बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा का भारी बारिश से बुरा हाल है. आसमान से आफत बरसी तो छिंदवाड़ा जिले के सौसर में बीचों-बीच बहने वाले नाले में उफान आ गया.
तो वहीं, भोपाल में बारिश का दौर जारी है. निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी आवास में भी पानी घुस आया.
पानी का बहाव इतना तेज था कि वह सभी कमरों में तक घुस गया. आवास में मौजूद कर्मचारी रात भर कमरों से पानी निकालते रहे. बताया जा रहा है कि पानी घुसने से कमरों में मौजूद कीमती सामान और फर्नीचर खराब हो गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में भोपाल के श्यामला हिल्स में बंगला अलॉट किया गया है. जहां बीते दिनों भारी बारिश के बाद घुसे पानी ने जबरदस्त बर्बादी मचाई है. घर में घुसे पानी का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बंगले में मौजूद कर्मचारी पानी निकालने में जुटे हुए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पानी काफी तेजी से अंदर की तरफ जा रहा है.
मामले की जांच करने के लिए निगम कमिश्नर सहित कई अधिकारियों ने बंगले का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि बंगले के पीछे एक छोटा नाला बहता है. जोकि बारिश के कारण उफना गया और पानी का बहाव बंगले की तरफ आ गया.
क्रेडिट: आज तक
0 टिप्पणियाँ