MP:सरपंच का चुनाव हारने के बाद उम्मीदवार बोला, मेरा दिया गया पैसा वापस करो,मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के नीमच में सरपंच चुनाव में हार के बाद एक उम्मीदवार ने वोटरों को धमकाया और फिर उनसे पैसे भी मांगे. उम्मीदवार के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये मामला मध्य प्रदेश के नीमच का है जहां पर सरपंच के चुनाव में राजू दायमा नाम के शख्स को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब चुनाव हारने के बाद राजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उस वीडियो में वो लोगों को डरा रहा था, उन पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था. दरअसल बताया जा रहा है कि राजू ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को लुभाने के लिए पैसे दिए थे. लेकिन क्योंकि वोटरों ने उसके बावजूद भी उसे नकार दिया, ऐसे में नाराज होकर वो अपने पैसे वापस मांग रहा है.
खबर है कि चुनाव हारने के बाद अब तक राजू दायमा ने लोगों से करीब चार लाख रुपये वसूल लिए हैं. अभी के लिए आरोपी उम्मीदवार के खिलाफ सेक्शन 323, 294, 506 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. राजू के साथी कन्हैया बंजारा के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उसने भी लोगों को डराया था और मारपीट भी की. वैसे आरोपी उम्मीदवार के खिलाफ और भी धाराओं में मामाल दर्ज हो सकता है. उसकी तरफ से क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटे गए थे, ऐसे में वो अपने आप में एक अलग मामला बनता है.
क्रेडिट:आज तक
0 टिप्पणियाँ