सीधी के तीन जनपदों में कांग्रेस का कब्जा,शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव
खबर सीधी जिले से है जहां आज 27 जुलाई 2022 को जिले के 3 जनपदों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। तीनों जनपदों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं शेष 2 जनपद में 28 जुलाई को होना है। बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल नगरी निकाय चुनाव के साथ पंचायत आम निर्वाचन चुनाव में भी पूरी ताकत झोंक रखी थी इन्होंने कांग्रेस संगठन एवं नेता, कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया और चुनाव प्रक्रिया में खुद मैदान में उतर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को विजय दिलाने में कठिन परिश्रम की जिसका परिणाम रहा कि जिले के नगर पालिका सहित चुरहट नगर परिषद मे बहुमत के साथ जीत हासिल करते हुए रामपुर में भी कड़ी टक्कर दिए। केवल एक नगर परिषद मझौली स्थानीय संगठन के निष्क्रियता तथा निवर्तमान अध्यक्ष एवं उनके शुभचिंत पार्षदों के क्रियाकलाप के कारण गवानी पड़ी। आज हुए जनपद अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के चुनाव परिणाम में कुसमी ब्लाक से कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्यामवती सिंह 11 मतों में से 7 मत प्राप्त कर विजय रही। वही भूपाल सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। सिहावल ब्लॉक में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के छोटे भाई मान सिंह की पत्नी राजकुमारी सिंह 25 मतों में 14 मत प्राप्त कर विजई रही। वही मनोज सिंह चंदेल 15 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। रामपुर नैकिन ब्लॉक से जो हरिजन महिला के लिए आरक्षित थी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उर्मिला साकेत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई है। इन तीनों जनपदों में कांग्रेसियों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। 28 जुलाई को मझौली एवं सीधी जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों का चुनाव किया जाना है।
0 टिप्पणियाँ