प्रेसवार्ता कर जिला पंचायत सदस्य डॉ मनोज सुमन कोल ने जताया मतदाताओं का आभार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रेसवार्ता कर जिला पंचायत सदस्य डॉ मनोज सुमन कोल ने जताया मतदाताओं का आभार



प्रेसवार्ता कर जिला पंचायत सदस्य डॉ मनोज सुमन कोल ने जताया मतदाताओं का आभार


 मझौली, रवि शुक्ला

हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 के चुनाव में जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 10 ताला जनपद पंचायत मझौली से ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली  सुमन डॉक्टर मनोज कोल विगत दिनों परसिली रिसोर्ट में प्रेसवार्ता कर समाचार पत्र के माध्यम से भी क्षेत्र के मतदाता, सहयोगी ,शुभचिंतको के साथ मीडिया का आभार ज्ञापित की। आभार ज्ञापित करते हुए कहा गया कि यह क्षेत्र की जनता की जीत है सहयोगी साथियों एवं मीडिया का की विशेष सहयोग रहा जिसके लिए मैं जनता जनार्दन एवं मीडिया का आभारी हूं और रहूंगी। विकास के बारे में चर्चा के दौरान कहा गया कि आज के परिवेश में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था है जिसे प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा साथ ही अन्य  आवश्यकता को भी पूर्ण करने का प्रयास रहेगा। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि आप किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंची और विजय हासिल की। इस सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि मैं राजनीतिक घराने से तालुकात रखती थी लेकिन चुनाव मैदान में मेरा यह पहला कदम था मैं विगत तीन-चार वर्षों से एक समाज सेविका के रूप में लोगों के बीच पहुंच अपनी जान पहचान बनाई। सेवा का अवसर प्राप्त की सयोग की बात रही की वार्ड आरक्षित हुआ । मैं एक सेविका के रुप में लोगों से संपर्क कर चुनाव लड़ने की बात रखी लोगों के समर्थन उपरांत चुनाव मैदान में उतरी ।जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।विजय हासिल हुई। कठिनाई के संबंध में पूछे जाने पर कहा गया कि शुरू शुरू में चुनाव पूर्णरूपेण मेरे पक्ष में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं थी। लेकिन अचानक कुछ राजनैतिक पकड़ रखने वाले महत्वकांक्षी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर पड़े और चारों तरफ से घेरने का प्रयास किया उस समय मुझे कुछ परेशानी एवं कठिनाइयां आई लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं पर हमने भरोसा और विश्वास किया इसी भरोसे और विश्वास से हमने परिस्थितियों का सामना किया और विजय प्राप्त की। यह पूछे जाने पर कि होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आप क्या विचार रख रही हैं,? किस पार्टी से तालुकात रखते हैं? इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा गया कि मैं किसी पार्टी से तालुकात नहीं रखती रिलेटिव संबंध बीजेपी के नेताओं से होने के नाते बीजेपी से हल्का फुल्का संबंध है चुनाव पार्टी लेविल नहीं था। आप लोगों ने भी देखा होगा कि एक पार्टी के कई बड़े नेता कार्यकर्ता एक ही पद के चुनाव मैदान में थे यदि पार्टी लेवल होता तो ऐसा कदापि ना होता। यह व्यक्तिगत रूप से लड़ा गया है। पार्टी विशेष का कोई बड़ा योगदान नहीं है। ना तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव पार्टी के सिंबल से होना है। जहां कहीं मुझे सम्मान मिलेगा वही मेरा सहयोग रहेगा। यदि पार्टियां शिरकत करती है मुझे अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाती है मैं पूरी तैयारी के साथ अध्यक्ष पद उम्मीदवार के रूप में उतर सकती हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ