त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:द्वितीय चरण अंतर्गत विकासखंड रामपुर नैकिन तथा मझौली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
-------
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण अंतर्गत विकासखंड रामपुर नैकिन एवं मझौली के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतगणना का कार्य क्रमशः शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट तथा शासकीय आईटीआई मझौली में किया गया। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर एस कनेरिया द्वारा मतगणना कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। संबंधित मतदान केंद्रों में सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी रामपुर नैकिन एस पी मिश्रा तथा सुरेश अग्रवाल के निर्देशन में मतगणना का कार्य जारी है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव 2022 के लिए द्वितीय चरण अंतर्गत दिनांक 01.07.2022 को विकासखण्ड रामपुर नैकिन के 325 तथा मझौली के 193 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ था। मतगणना के बाद पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 14 जुलाई को किया जाएगा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ