कालेज प्राचार्य की बदसलूकी मामले को लेकर,पत्रकार ने थाने में की शिकायत ,मानिहानि का परिवाद हो सकता है दायर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कालेज प्राचार्य की बदसलूकी मामले को लेकर,पत्रकार ने थाने में की शिकायत ,मानिहानि का परिवाद हो सकता है दायर



कालेज प्राचार्य की बदसलूकी मामले को लेकर,पत्रकार ने थाने में की शिकायत ,मानिहानि का परिवाद हो सकता है दायर 



मझौली,रवि शुक्ला।  शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में पदस्थ प्राचार्य आरके वर्मा के खिलाफ बदसलूकी किए जाने एवं क्षेत्र के समस्त नागरिकों के पूर्वजों को पापी जैसे शब्द से अपमानित किए जाने को लेकर स्थानी पत्रकार द्वारा पुलिस थाना मझौली में शिकायत की गई है। बताते चलें कि गत 28 मई 2022 को सूचना मिली कि मझौली कॉलेज प्रशासन के द्वारा बिना किसी वैधानिक कार्यवाही के चोरी छुपे बेशकीमती फर्नीचर एवं अन्य सामग्री बेची जा रही है  जिसका जायजा लेने देशबंधु समाचार पत्र तहसील मझौली के पत्रकार शैलेंद्र दाहिया कॉलेज परिसर में पहुंचकर जायजा लेने लगे जिस कारण महाविद्यालय के प्राचार्य आरके वर्मा आग बबूला होकर पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया साथ ही प्रेस द्वारा जारी आईडी कार्ड भी छीन लिया गया यहां तक कि क्षेत्र के समस्त नागरिकों के पूर्वजों को कॉलेज में पाप करने जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया  जो अपराध की श्रेणी में आता है इसके साथ ही आरोप है कि श्रीवर्मा द्वारा पूरे भारतीय मीडिया पर निगेटिव खबर चलाने काआरोप लगाते हुए है संपूर्ण मीडिया जगत को भी अपमानित किया गया जो गंभीर अपराध की की श्रेणी में आता है। घटना का  वीडियो उपलब्ध होने का उल्लेख करते हुए प्राचार्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है साथ में क्षेत्रीय पत्रकार भी पीड़ित पत्रकार के साथ थाने में पहुंचकर सारे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल से चर्चा करते हुए कार्रवाई की मांग किए हैं।

मानिहानि का परिवाद हो सकता है दायर 

क्षेत्र के समस्त नागरिकों के पूर्वजों को कॉलेज में पाप करने का आरोप लगाते हुए अपमानित किया गया है और इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पूरे क्षेत्र में प्राचार्य  के व्यवहार को लेकर असंतोष व्याप्त है साथ ही मानिहानि का परिवाद दायर करने की चर्चा भी चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ