कृष्णलाल पयासी(छोटू) का डोर टू डोर जनसंपर्क तेज,युवा ,बुजुर्गों सहित सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन
सीधी
जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 11 खडौ़रा.से जिला जनपद सदस्य पद के सशक्त प्रत्याशी जनपद पंचायत मझौली के सिरौली निवासी शिक्षित, समाजसेवी उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतर विजय प्राप्त करने अपने सहयोगियों के साथ जनसंपर्क तेज कर दिया है इनके इस जनसंपर्क से अन्य प्रत्याशियों का जनाधार गिरता दिख रहा है। छोटू पयासी ने मीडिया से रूबरू होते कहा गया है कि मैं कई वर्षों से राजनीति में हूं कई वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम भी किया हूं। हमें पूर्व से राजनैतिक क्षेत्र का काफी अनुभव है।
जिला पंचायत का खडौ़रा वार्ड 11 श्री पयासी के अथक प्रयास से बना है। उन्होंने कहा कि अनारक्षित सीट होने पर मेरे द्वारा क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया गया मुझे जन सहयोग प्राप्त हुआ । बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर चुनाव मैदान में उतरा हूं मैं लोगों के बीच एक सामाजिक और शिक्षित जन सेवक के रूप में दस्तक दे रहा हूं। क्षेत्र में मुझे अत्याधिक जनसहयोग मिल रहा है इसी से मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं चुनाव जीतेंगे । चुनाव जीतने के बाद कर्तव्य और उद्देश्य पूछे जाने पर कहा गया कि लोगों की मूलभूत आवश्यकता है शिक्षा और स्वास्थ्य। जिसकी व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा शासकीय योजनाओं का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति को पहुंचाना मेरा मूल कर्तव्य होगा। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ