मझौली, मड़वास में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न,कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल
मझौली।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरी निर्वाचन को लेकर भाजपा मंडल मझौली एवं मड़वास कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह, क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जिला मंत्री अखिलेश पांडे, लोकेश सिंह के विशेष उपस्थिति एवं मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी मड़वास कृष्ण लाल पयासी छोटू की अध्यक्षता में आज 7 जून 2022 दिन मंगलवार को मंडल क्षेत्र अंतर्गत आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं महान व्यक्तियों के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रत्याशियों का चयन एवं चुनाव फतेह पुर विस्तृत चर्चा की गई तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी के रीति नीति पर गौर करते हुए चुनावी गतिविधियों में सकरी भूमिका निभाने की सीख दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता जो विगत कई वर्षों से अवसरवादी पार्टी कार्यकर्ता की भूमिका में दिख रहे हैं आयोजित भाजपा मंडल मझौली के कार्यसमिति की बैठक में कई समर्थकों व शुभचिंतकों के साथ पहुंच भाजपा की सदस्यता जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह के हाथ ग्रहण किए । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों की माने तो श्री गुप्ता कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी का खेवनहार बने हुए थे जो वर्ष 2015 के नगरी निकाय चुनाव में टिकट ना पाने के कारण पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर पड़े थे जिन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन जैसे ही 2018 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के मझौली आगमन पर उनके विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो नजदीकी बनाते हुए पुनः कांग्रेश पार्टी के प्रति समर्पित दिख रहे थे उस समय श्री गुप्ता ठोगा में निर्मित गोदाम को लेकर किसी भारी परेशानी में फंसे हुए थे। मंत्री के मुलाकात के बाद यह काम फतेह करने में शायद सफल भी रहे । वहीं उनके भतीजे हितेश गुप्ता भाजपा पार्टी की सदस्यता लेते हुए भाजपा में पूर्व मे शामिल हो गए थे। अब जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जिसके प्रभाव एवं रीति नीति से प्रभावित होकर खुद कई शुभचिंतकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इनके सदस्यता ग्रहण करने से भाजपा के युवा कार्यकर्ता चिंतित व परेशान नजर आ रहे हैं । क्योंकि नगरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है वार्ड पार्षद को लेकर युवा कार्यकर्ता काफी दिनों से सक्रिय दिख रहे थे लेकिन प्रभावशाली वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के शामिल होने से भतीजे सहित अन्य कई गुप्ता परिवार के युवा कार्यकर्ताओं का प्रभाव कम होता दिख रहा है। अब देखना होगा कि पार्टी क्या कई वर्षों से समर्पित युवा कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताती है या अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए पार्टी में शामिल प्रभावशाली व्यक्तियों पर क्योंकि कांग्रेस की सरकार की से ही कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पार्टी के साठगांठ में अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ