सीधी: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा,रविवार को 6 केन्द्रों में होगी आयोजित
परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहन कर प्रवेश होगा वर्जित
------
कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेन्सी एरिया इन्दौर के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य सेवा व राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2021 दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को सीधी जिला मुख्यालय में स्थित 6 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक सम्पन्न होगी।
कलेक्टर श्री खान ने बताया कि जिले में 6 परीक्षा केंद्र क्रमशः गांधी हाई स्कूल नार्थ करौंदिया नियर कलेक्ट्रेट सीधी, एसआईटी कालेज रीवा रोड जमोड़ी, कमला मेमोरियल कालेज नियर गोपाल दास डैम पड़रा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंड्री स्कूल क्रमांक 1 सीधी, शासकीय कन्या महाविद्यालय नार्थ करौंदिया रीवा सीधी रोड एवं संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी ब्लॉक बी(न्यू भवन) रीवा सिंगरौली रोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सम्मिलित होने के पूर्व वर्जित वस्तुएं परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलीक, धूप का चस्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैण्ड/हाथ के बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते है। अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहन कर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसोसिरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चस्में, पर्स/वालेट टोपी वर्जित है।
0 टिप्पणियाँ