नवांकुर साहित्य प्रतियोगिता 2022 का होगा आयोजन, आप भी प्रतिभागी बनकर पा सकते हैं इनाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवांकुर साहित्य प्रतियोगिता 2022 का होगा आयोजन, आप भी प्रतिभागी बनकर पा सकते हैं इनाम



नवांकुर साहित्य प्रतियोगिता 2022 का होगा आयोजन, आप भी प्रतिभागी बनकर पा सकते हैं इनाम


विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी "आपके आँगन की तुलसी" फेसबुक पेज के तत्वाधान में नवांकुर कलमो की खोज कर उन्हें सामने लाना है। क्रांति उज्ज्वल मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में सहभागिता शुल्क 110 रुपए रखी गई है  जिसमे प्रोत्साहन राशि प्रथम विजेता को 5100 ,द्वितीय पुरस्कार   2100 ,तृतीय पुरस्कार 1100 रू. जिसमे प्रतिभागी अपनी मौलिक रचना  के साथ पटल में  पंजीयन करा सकते है  साथ ही प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी जो  लिखित रूप में,मौखिक (ऑडियो कविता ) रूप में, प्रत्यक्ष प्रर्दशन में लाइव काव्य पाठ के रूपमे प्रतिभागियों को रचना की मौलिकता का शपथ पत्र स्व-प्रमाणित हस्ताक्षर के साथ (फोटो खींच कर) रूप में प्रेषित करना होगा। 
 प्रतियोगिता विषय मुक्त रहेगी ।आप की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में से एक रचना लिखित प्रेषित करनी होगी एवं एक रचना का वीडियो बनाकर प्रेषित करना होगा ।
 वीडियो 2 से 3 मिनट के मध्य का होना चाहिए ।
 काव्य पाठ का पुराना वीडियो, किसी यूट्यूब, फेसबुक आदि से डाउनलोड किया हुआ मान्य नहीं होगा
 वीडियो या रचना प्रेषित करते समय कृपया ध्यान रखें आपको पहले अपना नाम एवं शहर का नाम स्पष्ट लिखना होगा, वीडियो बनाते समय आपको अपना संक्षिप्त परिचय बताना होगा ।
प्रतियोगिता में केवल दो हीं प्रकार की रचनाएं मान्य होंगी छंद बद्ध (तुकांत रचनाएं) या गद्य (कहानी, संस्करण, एकांकी आदि) छंद मुक्त (अतुकान्त) रचनाएं मान्य नहीं होंगी ।छंद बद्ध रचनाओं में कम से कम गीत 2 बंद अधिक से अधिक तीन बंद, मुक्तक 3 से 4, अर्थात अगर हम किसी भी प्रकार की छंद बद्ध रचना प्रेषित कर रहे हैं तो वह रचना कम से कम 15 लाइन और अधिक से अधिक 20 लाइन की होनी चाहिए, कहानी एकांकी आदि 250-300 शब्द के माध्यम होने चाहिए ।
 टॉप टेन में चयनित प्रतिभागियों को विषय प्रदान किए जाएंगे उसके उपरांत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागीयों का चयन किया जाएगा ।रचनाएं केवल हिन्दी भाषा में होनी चाहिए । प्रत्येक विधा के 10 अंक निर्धारित किए गए हैं प्रतियोगिता में वस्तु एवं रुप (कला) पक्ष के आधार ही मूल्यांकन किया जाएंगा चयनित 10 प्रतिभागियों को टॉप 10 की श्रेणी में रखा जाएगा और वही फेसबुक पेज  में लाइव प्रस्तुति कराई जाएगी  समस्त चयनित प्रतिभागियों को वर्तमान में केवल ऑनलाइन माध्यम से हीं प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने से पूर्व, पूर्णं रूप से जांच की जाएगी की, प्रतिभागीयों द्वारा प्रस्तुत की गई रचनाएँ  मौलिक हैं या नहीं, (ताकि पूर्णं रूप से निष्पक्षता का पालन हो सके) इस हेतु प्रतियोगिता का अंतिम राउंड लाईव कार्यक्रम के अतिरिक्त मंच प्रस्तुत करने वाले दिन या उससे एक दिन पूर्व रखा जाएगा   मौलिकता का पूर्ण पुष्टिकरण करने के उपरांत रीवा में,भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर,समस्त प्रतिभागियों को मेडल, हार्ड कॉपी प्रमाण पत्र आदि प्रत्यक्ष रूप से प्रदान किया जाएगा।
सभी प्रतिभागियों को सीमित समय दिया जाएगा।पूर्ण निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ