त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:सभी पदों की मतगणना विकासखंड मुख्यालयों में की जाएगी
सीधी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए समस्त पदों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर कराये जाने के लिए प्रस्ताव अनुसार अनुमति प्रदान की गई है। उक्त संबंध में विकाखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम में निर्धारित स्थान/दिनांक/समय पर की जायेगी।
उन्होंने समस्त रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देशित किया है कि विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना में सामान्यतः विकासखण्ड के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक गणना टेबिल का निर्धारण किया जाए, स्थानीय आवश्यकतानुसार यदि विकासखण्ड के एक निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक गणना टेबिल लगाई जाने का निर्णय लिये जाने पर यह ध्यान रखा जाये कि किसी एक पंचायत के समस्त मतदान केन्द्रों की गणना एक ही टेबल पर की जाये। उक्त आशय की सूचना निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को लिखित दी जाये। उक्त संबंध मे सर्वसाधारण को सूचित किये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी करायी जाए। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना के लिए पृथक से मतगणना दल का गठन एवं रेण्डमाईजेशन एनआईसी द्वारा विकसित साॅफ्टवेयर एसईसी-सीईएमएस के माध्यम से किया जाये। समस्त पदो की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर कराए जाने के संबंध में आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ