त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:प्रथम चरण में कुसमी में 73 प्रतिशत तथा सिहावल में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:प्रथम चरण में कुसमी में 73 प्रतिशत तथा सिहावल में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:प्रथम चरण में कुसमी में 73 प्रतिशत तथा सिहावल में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

सीधी
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखंड सिहावल और कुसमी में 25 जून शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड कुसमी में 73.36 प्रतिशत तथा सिहावल में 66.81 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में विकासखण्ड सिहावल की 347 तथा कुसमी के 103 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ। सिहावल में 67 हजार 818 पुरुष मतदाताओं ने, 72 हजार 915 महिला मतदाताओं तथा एक अन्य मतदाता ने कुल एक लाख 40 हजार 734 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिहावल में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.89 जबकि पुरुष मतदाताओं का 61.31 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार विकासखंड कुसमी में 21 हजार 864 पुरुष मतदाताओं तथा 21 हजार 529 महिला मतदाताओं ने कुल 43 हजार 393 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुसमी में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 73.26 जबकि पुरुष मतदाताओं का 73.48 प्रतिशत रहा।

मतगणना का कार्य संबंधित विकासखंड  मुख्यालयों में 28 जून 2022 को किया जाएगा। प्रथम चरण के चुनाव के बाद पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के लिए मतगणना का सारणीकरण करके 14 जुलाई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 14 जुलाई को किया जाएगा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ