जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 12 मड़वास से प्रत्याशी माया सिंह का जनसम्पर्क तेज,जनता से की अपील

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 12 मड़वास से प्रत्याशी माया सिंह का जनसम्पर्क तेज,जनता से की अपील




जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 12 मड़वास से प्रत्याशी माया सिंह का जनसम्पर्क तेज,जनता से की अपील


समाचार एवं विज्ञापन के लिए:- 9713489063 पर सम्पर्क करें


सीधी।
          जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि इस समय मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है! ऐसे में सभी दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने के लिए तैयार हो गये है! आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है।
 इसी क्रम मे जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 12 मड़वास से कई वर्षो से जनता के बीच मे सेवक के रूप मे कार्य कर रहे बेहद लोकप्रिय, जनप्रिय, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले चंद्रपाल सिंह उइके की सुपुत्री माया सिंह को भी चुनाव चिन्ह तीर कमान मिला है। चिन्ह का आवंटन होते ही माया सिंह ने  जनसंपर्क शुरू कर दीं । और मड़वास वार्ड की जनता से तीर कमान पर मतदान करने की अपील भी कीं हैं।


समाचार एवं विज्ञापन के लिए:- 9713489063 पर सम्पर्क करें


 जानकारों की माने तो चंद्रपाल सिंह उइके एक बेहद लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक अच्छे राजनेता भी है! जो कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं! और वर्तमान में सिलवार ग्राम पंचायत से सरपंच पद का निर्वहन भी कर रहे हैं! चंद्रपाल सिंह उइके जनप्रतिनिधि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष जैसे विभिन्न गरिमामई पदों का निर्वाहन बेहद ईमानदारी एवं साफ स्वच्छ छवि के साथ कर चुके हैं! ऐसे में राजनीति के पंडितो का मानना है कि चंद्रपाल सिंह उइके की सुपुत्री माया सिंह जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 12 मड़वास की प्रत्यासी हैं उन्होंने कहा कि अगर जनता हमें एक बार मौका देती है तो जी जान से सेवा करूँगी। और उन्होंने अपील की हैं की मुझे आप सबका आशीर्वाद मिले।


समाचार एवं विज्ञापन के लिए:- 9713489063 पर सम्पर्क करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ