कमलेश दिग्विजय सिंह का धुँआधार प्रचार लगातार जारी, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 ताला की हैं प्रत्याशी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमलेश दिग्विजय सिंह का धुँआधार प्रचार लगातार जारी, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 ताला की हैं प्रत्याशी



कमलेश दिग्विजय सिंह का धुँआधार प्रचार लगातार जारी, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 ताला की हैं प्रत्याशी


अगर आप लोगों ने अपना विश्वास जताया तो क्षेत्र में बहा 
 दूंगी विकास की गंगा

वार्ड क्रमांक 10 मेरा परिवार मैं सभी की  बेटी


पंकज सिंह,मझौली।
खबर सीधी जिला अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 ताला मझौली से है जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कन एवं जनसंपर्क तेज होता दिख रहा है ऐसा ही माहौल जिला पंचायत सीधी के वार्ड क्रमांक 10 ताला में देखने व सुनने को मिल रहा है बता दें कि एक ओर जहां दो महिला सशक्त प्रत्याशी सुमन डॉक्टर मनोज कोल ,व सरोज सिंह काफी समय से संघ एवं समाजसेवी के रूप में लोगों के बीच पहुंच मत जुटाने में लगी हुई हैं वहीं  सशक्त और प्रभाव सील उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उत्तरी मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पांड निवासी कमलेश पति दिग्विजय प्रताप सिंह जो कि एक शिक्षित परिवार से तालुकात रखती हुई बीई,(आईटी) डिग्री धारी क्षेत्र में अपनी अलग छवि बनाए हुए शिक्षक की छोटी बहू व शिक्षक की बेटी दिन रात एक कर जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। जिस कारण उनका जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और चुनाव परिणाम का रुझान त्रिकोणी श्रृंखला की ओर जाता दिख रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ