जनपद पंचायत मझौली से सहिजनहा वार्ड क्रमांक 06 के युवा प्रत्याशी दीपक कोल का जनसंपर्क तेज,लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
सीधी/मझौली । जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि इस समय मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है! ऐसे में सभी उम्मीदवार अपना अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और अब जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया गया।
इसी क्रम में जनपद पंचायत मझौली से सहिजनहा वार्ड क्रमांक 06 के युवा प्रत्याशी दीपक कोल भी अपना नामांकन दाखिल कर जनसम्पर्क शुरू कर दिया है जहाँ उन्हें भरपूर जन समर्थन भी मिल रहा है। आपको बता दें कि दीपक कोल एक युवा नेता हैं जिन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी में हरिजन आदिवासी कोल समाजसेवा संघ सीधी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अध्यक्ष पद रहते हुए इन्होंने ऐसे हरिजन आदिवासी समाज के लोंगो का भरपूर सहयोग किया करते थे जो किसी भी सरकारी योजना को नहीं जानते थे और न ही उनको पता रहता था या फिर उनका काम सही समय पर न हो होता था। ये अपनी पूरी लगन एवं ईमानदारी से कार्य का निर्वहन किया करते थे। श्री दीपक एक समाजसेवी के रूप अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करते थे जिन्हें कांग्रेस पार्टी के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अब ये जनपद पंचायत मझौली में सहिजनहा वार्ड नं 6 से सदस्य में पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अगर जनता हमें एक बार सेवा का मौका देगी तो जी जान लगाकर करूंगा। वार्ड क्रमांक 06 सहिजनहा से बेहद प्रबल दावेदार के रूप में चुनाव मैदान उतरे हैं जिन्हें लोंगो का भरपूर समर्थन मिल रहा!
0 टिप्पणियाँ