Whatsapp Status में कैसे लगाएं GIF, जानिए आसान तरीका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Whatsapp Status में कैसे लगाएं GIF, जानिए आसान तरीका



Whatsapp Status में कैसे लगाएं GIF, जानिए आसान तरीका



GIF WhatsApp Status: व्हाट्सऐप ने 2017 में इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसे स्टेटस अपडेट पेश किए.

यह फीचर आपको अन्य यूजर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो शेयर करने की सुविधा देता है. अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और 24 घंटे बाद गायब हो जाते हैं. स्टेटस अपडेट स्टेटस सेक्शन में दिखाई देते हैं और इसे एक टैप से एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप GIPHY से सीधे अपने WhatsApp Status के रूप में GIF भी शेयर कर सकते हैं?

फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐप्पल आईफोन यूजर्स को एक ऑप्शन देता है जो उन्हें जीआईएफ को आपने व्हाट्सऐप स्टेटस के रूप में शेयर करने की सुविधा देता है. अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में जीआईएफ कैसे जोड़ें, यह जानने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

● सबसे पहले अपने iPhone में व्हाट्सऐप ओपन करें.
● अब स्क्रीन पर बॉटम में लेफ्ट कॉर्नर पर आ रहे स्टेटस ऑप्शन पर टैप करें.
● अब एड टू माय स्टेटस ऑप्शन पर टैप करें.
● अब कैमरा में से, स्क्रीन के बॉटम में लेफ्टमें आ रहे गैलरी के आइकन पर टैप करें.
● अब पेज के बॉटम में आ रहे जीआईएफ के ऑप्शन पर टैप करें.
● अब जीआईएफ सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
● अब उस जीआईएफ पर टैप करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
● अब इसमें कैप्शन एड कर सकते हैं या एडिटिंग विंडो में जाकर जीआईएफ को एडिट कर सकते हैं.
● जब आप एडिट कर लें तो सेंड बटन पर टैप करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ