Trumph Tiger 1200 नए रूप में भारतीय बाजार में लांच, जाने कीमत और फीचर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Tiger 1200 को आज भारतीय बाजार में 19.19 लाख की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक एवेंचर टूरर के लिए बेस्ट बाइक साबित हो सकती है।
Triumph Tiger 1200 को पूरे लाइनअप में सबसे बड़ा इंजन और सबसे अधिक फीचर्स प्राप्त हुए हैं। यह मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 और होंडा की अफ्रीका ट्विन जैसीबाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 वैरिएंट: टाइगर 1200 के 2022 मॉडल चार वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें जीटी प्रो, जीटी एक्सप्लोरर, रैली प्रो और रैली एक्सप्लोरर वैरिएंट शामिल हैं।
2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 प्राइस लिस्ट
● टाइगर 1200 जीटी प्रो - 19.19 लाख रुपये
● टाइगर 1200 रैली प्रो - 20.19 लाख रुपये
● टाइगर 1200 जीटी एक्सप्लोरर - 20.69 लाख रुपये
● टाइगर 1200 रैली एक्सप्लोरर - 21.69 लाख रुपये
उपरोक्त बताई गईं सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं
ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम है लैस
नई टाइगर 1200 में एक खास फीचर दिया गया है, जिसका नाम ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम है इस सिस्टम के माध्यम से पीछे से आ रही गाड़ियों के बारे में साइड मिरर इंडिकेट करता है, जिससे राइडर पहले से सचेत हो जाता है। इस तकनीक को कॉन्टिनेंटल के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था और इस दोपहिया वाहन की सुरक्षा को बढ़ाता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 1200 सीसी की यह बाइक लीन सेंसिटिव कॉर्नरिंग लाइट्स, एक 7-इंच ब्लूटूथ से लैस टीएफटी डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, 6 राइडिंग मोड्स, अप/डाउन क्विकशिफ्टर, हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और कीलेस ऑपरेशन आदि जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है। इसके अलावा एक्सप्लोरर वेरिएंट में टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हीटेड राइडर और पिलर सीटें भी मिलती हैं।
2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 इंजन और स्पेसिफिकेशन
2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 बिल्कुल नए लिक्विड-कूल्ड, 1,160cc इनलाइन-थ्री-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 9,000rpm पर 147bhp और 7,000rpm पर 130Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
0 टिप्पणियाँ