Realme TechLife Watch SZ100 इसी सप्ताह होगी लॉन्च,जानिए क्या है खास

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Realme TechLife Watch SZ100 इसी सप्ताह होगी लॉन्च,जानिए क्या है खास



Realme TechLife Watch SZ100 इसी सप्ताह होगी लॉन्च,जानिए क्या है खास



Realme TechLife Watch SZ100 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। नई स्मार्टवॉच का प्रोडक्ट पेज भी कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। नई वॉच को भी रियलमी टेकलाइफ ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा।

टीजर के मुताबिक Realme TechLife Watch SZ100 में 1.69 इंच की HD कलर डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस वॉच के बैक पैनल पर बॉडी टेंपरेचर मॉनिटर है और साथ में हार्ट रेट ट्रैकर भी है।



Realme TechLife Watch SZ100 की बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है। नई वॉच इसी साल मार्च में लॉन्च हुई Realme TechLife Watch S100 का अपग्रेडेड वर्जन होगी।Realme TechLife Watch SZ100 की लॉन्चिंग भारत में 18 मई को दोपहर 12.30 बजे होगी। कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हुए प्रोडक्ट पेज पर नोटिफाई मी का भी विकल्प भी दिख रहा है। Realme TechLife Watch SZ100 को कई कलर वेरियंट में पेश किया जाएगा।



वॉट के साथ रेक्टेंगुलर डायल मिलेगा। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड नेविगेशन बटन मिलेगा। वॉच के साथ कैलेंडर, रिमाइंडर और वेदर अपडेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई वॉच को मैजिक ग्रे, लेक ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले महीने ही Realme TechLife ने अपना कंवर्टिवल एयर कंडीशनर भारत में लॉन्च किया है। Realme TechLife के इस एसी को लेकर दावा है कि 55 डिग्री की गर्मी में भी काम करेगा और कमरे को ठंडा रखेगा। इस AC में अल्टर कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों की हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है। इस फीचर को लेकर बिजली बचत का दावा किया गया है।

Realme TechLife के इस एसी में इनवर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर फास्ट कूलिंग और कंप्रेसर की लंबी लाइफ का दावा है। इस एसी को लेकर यह भी दावा है कि इसमें ऑटोमेटिक क्लिनिंग सिस्टम है जो कि धूल आदि को फिल्टर करता है। Realme TechLife के तहत लॉन्च होने वाला यह पहला एसी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ