RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, बाजार में मची भगदड़, 1306 अंक टूटा सेंसेक्स

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, बाजार में मची भगदड़, 1306 अंक टूटा सेंसेक्स


RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, बाजार में मची भगदड़, 1306 अंक टूटा सेंसेक्स



बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी, जिसके बाद बाजार में भगदड़ मच गई। केंद्रीय बैंक की घोषणाओं के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी, दोनों में जबरदस्त गिरावट आई।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 1306.96 अंक (2.29 फीसदी) गिरकर 55,669.03 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 391.50 अंक (2.29 फीसदी) फिसलकर 16,677.60 के स्तर पर बंद हुआ।

आरबीआई ने क्या की घोषणाएं?

बुधवार दोपहर को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने ऐलान किया कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट 40 बीपीएस बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दी गई। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया। बैंक ने रुख अकोमोडेटिव बनाए रखा। इसके अलावा 21 मई 2022 से कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को बढ़ाकर 4.5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।

दिग्गज कंपनियों की बात करें, तो बीएसई पर पावर ग्रिड, एनटीपीसी और कोटक बैंक के अलावा सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें इंफोसिस, विप्रो, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एचसीएल टेक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एचडीएफसी, टाट स्टील, एक्सिस बैंक, टाइटन, आदि शामिल हैं।

अंत में सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी और रियल्टी शामिल हैं।


वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रूख और रिलायंस, टीसीएस व एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक बढ़ा था, लेकिन बाद में यह 27.41 अंक फिसलकर 57,184.21 के स्तर पर आ गया। इस दौरान निफ्टी 33.45 अंक नीचे 17,069.10 के स्तर पर था।

पिछले सत्र में भी आई थी गिरावट

मंगलवार को ईद-उल-फितर (Id-Ul-Fitr) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद था। सोमवार को सेंसेक्स 0.15 फीसदी नीचे 56,975.99 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 0.20 फीसदी गिरकर 17,069.10 पर बंद हुआ था।



क्रेडिट: TimesNowनवभारत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ