Pandit Shivkumar Sharma: भारत के मशहूर संतूर वादक का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
भारत के प्रख्यात भारतीय संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) का निधन हो गया है. पंडित शिवकुमार शर्मा 84 साल के थे. पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है.
उनका जाना भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई जा रही है. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंडित शिवकुमार शर्मा ने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह पिछले छह महीने से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे और वह डायलिसिस पर भी थे.
पंडित शिव कुमार शर्मा ने जम्मू कश्मीर में संतूर को एक म्यूजिकल इंट्रूमेंट के तौर पर पहचान दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने इसे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर किया. हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पंडित शिवकुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इतना ही नहीं, उन्होंने कई फिल्मों में पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर संगीत भी दिया था. दोनों की जोड़ी को शिव हरी के रूप में पहचाना जाता था. इस जोड़ी ने सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन संगीत से फिल्म में चार चांद लगाए.
पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म कश्मीर के एक संगीत से जुड़े परिवार में सन 1938 में हुआ था.
क्रेडिट: TV9 Bharatvarsh
0 टिप्पणियाँ