MP Ladli Laxmi Scheme 2022: मध्यप्रदेश में 8 मई को होगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव,जानिए कैसे जुड़ें कार्यक्रम में
MP Ladli Laxmi Scheme 2022: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। राज्य सरकार अब आठ मई को राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाएगी। कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पांच हजार से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी शामिल होंगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाड़ली लक्ष्मी और उनके अभिभावक टीवी व मोबाइल फोन के माध्यम से जुड़ेंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले यह कार्यक्रम दो मई को प्रस्तावित था, जो स्थगित कर दिया गया था। प्रदेश में पहली बार लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने डेढ़ महीने पहले इसकी घोषणा की थी। सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत भवन, आगनबाड़ी केंद्रों में टीवी एवं जिला मुख्यालय पर एनआइसी कक्ष, सभागार, शहरी क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों, सामुदायिक भवनों में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाड़ली लक्ष्मी और उनके अभिभावकों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए। इस कार्यक्रम का प्रचार भी किया जाए।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टरों से बात करेंगे मुख्यमंत्री
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सभी कलेक्टर से बात करेंगे। वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में की जा रही तैयारियों की जानकारी लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे।
क्रेडिट- नई दुनिया
0 टिप्पणियाँ