Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की बेटियों ने मामा के नाम भेजीं चिट्ठियां,सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीं शुभकामनाएं,जाने पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की बेटियों ने मामा के नाम भेजीं चिट्ठियां,सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीं शुभकामनाएं,जाने पूरा मामला



Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की बेटियों ने मामा के नाम भेजीं चिट्ठियां,सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीं शुभकामनाएं,जाने पूरा मामला





प्रदेश बेटी मयरीन खान ने भी अपना एक पत्र 'मामा' के नाम भेजा और उसमें मयरीन ने बेटियों पर स्वलिखित कविता लिखी. साथ ही चिट्ठी में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद समाज के नजरिए में आए परिवर्तन की बात भी लिखी. 

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को प्रदेशभर की 50 हजार से ज्यादा बेटियों ने चिट्ठियां लिखकर भेजी हैं.
इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दी है. CM शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, 'प्रदेश की 50 हजार से अधिक बेटियों ने आज चिट्ठी लिखकर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने से अपनी अध्ययन यात्रा को सुगम बताते हुए आभार व्यक्त किया है'. इन चिट्ठियों को पाकर खुश सूबे के मुखिया ने कहा, 'बेटियों मेरे रहते हुए तुम्हारी पढ़ाई की राह में कोई बाधा नहीं आ पाएगी. तुम पढ़ो,आगे बढ़ो, मेरी शुभकामनाएं, आशीर्वाद तुम्हारे साथ है'.

प्रदेश बेटी मयरीन खान ने भी अपना एक पत्र 'मामा' के नाम भेजा और उसमें मयरीन ने बेटियों पर स्वलिखित कविता लिखी. साथ ही चिट्ठी में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद समाज के नजरिए में आए परिवर्तन की बात भी लिखी. CM ने इस खास चिट्ठी को पढ़कर मयरीन से फोन पर बात भी की. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ के अवसर पर लाडली लक्ष्मी बेटी मयरीन खान ने अपना एक पत्र दिया और उसमें बेटियों पर स्वलिखित कविता और योजना के बाद समाज के दृष्टिकोण में आये परिवर्तन की बात कही. मैंने बेटी से फोन पर बात की, अंतर्मन आनंदित हो गया.'
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 योजना (Ladli Laxmi Yojana 2.0) की शुरुआत की है. इसके तहत 12वीं पास करके कॉलेज में जाने वाली छात्रा को 25000 रुपये मिलेंगे. अलग से दो किस्तों में यह राशि दी जाएगी. एडमिशन लेने पर 12500 और इतने ही रुपए पढ़ाई पूरी करने पर दिए जाएंगे. वहीं, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम में पढ़ने वाली छात्राओं की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी.



क्रेडिट- TV9 bharatvarsh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ