वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील के अधिवक्ता धरने पर बैठे
भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत सत्र न्यायालय ब्योहारी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह पर भारती पटेल नामक महिला द्वारा किये गये जानलेवा हमला मामले ने तूल पकड़ लिया है। सत्र न्यायालय ब्योहारी के अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार चंदेल की तात्कालिक तौर पर कोर्ट में मौजूद होने के बावजूद तथा न्यायालय की प्रतिष्ठा तथा श्रेष्ठता को नजरअंदाज करके उक्त महिला द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह से गालीगलौज करते हुए उन पर जानलेवा हमला किया गया, इससे ब्योहारी के अधिवक्ताओं क्षेत्र के सभ्य- संभ्रांत लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस घटना से अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार चंदेल तो नाराज बताए ही जा रहे हैं साथ ही ब्योहारी के अधिवक्ताओं ने शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें उक्त विवादित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। अभिभाषक संघ तहसील ब्योहारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने बताया है कि अपर सत्र न्यायालय ब्योहारी में एक प्रकरण 33/2021 धारा- 376 भादसं के अंतर्गत म.प्र. राज्य विरुद्ध प्रमोद पटेल के नाम से प्रचलित है और उक्त प्रकरण की फरियादिया भारती पटेल है। इस प्रकरण में प्रमोद की ओर से पहले अधिवक्ता मुकेश पटेल द्वारा पैरवी की जा रही थी लेकिन भारती द्वारा मुकेश पटेल से बार- बार गालीगलौज एवं धमकी दिये जाने के कारण मुकेश पटेल ने उक्त पैरवी बंद कर दी तथा अब रिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह इस मामले में प्रमोद की ओर से पैरवी कर रहे हैं। गत 5 मई को शायं 4 बजे जब वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह अपने चेंबर में बैठे हुए थे तभी भारती पटेल उनके चेंबर में घातक हमला करने के उद्देश्य से बड़ा पत्थर लेकर घुसी और भगवान सिंह पर हमला करते हुए उनसे गालीगलौज भी की, जिसमें भगवान सिंह को काफी चोट भी आई है। बाद में भगवान सिंह ने अपनी रक्षा के लिये उक्त महिला पर बल प्रयोग किया। उक्त महिला के इस दुस्साहसिक कारनामे की जानकारी अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार चंदेल को भी है। अब उक्त महिला और उसके षडय़ंत्रकारी गिरोह द्वारा भगवान सिंह पर ही मारपीट का आरोप लगाकर जो असत्य वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, उस पर भी तहसील अभिभाषक संघ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उक्त महिला द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह पर जानलेवा हमला मामले में प्रकरण दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। सिर्फ इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, संतोष शुक्ला, प्रदीप सिंह, वीरेश सिंह, संजय जैन, नारेन्द्र चतुर्वेदी, मुलायम चंद, वीणा मिश्रा, बृजवासी पटेल, हामिद रजा, द्वारिका राठौर, सुखेन्द्र द्विवेदी, विनोद ताम्रकार, गया तिवारी केबी सोनी, सतीष पांडे, दिलीप चतुर्वेदी, हतीष मिश्रा, पुष्पेन्द्र पटेल सहित कई अधिवक्ता धरने पर बैठे हुए हैं तथा भारती पटेल पर प्रकरण दर्ज कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
आईजी के सख्त निर्देश की जरूरत
इस पूरे मामले में एडीजी एवं आईजी शहडोल रेंज डीसी सागर की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो गई है। क्यों कि शहडोल रेंज के दबंग एवं तेजतर्राट आईजी को ऐसे पेचीदा मामलों को सुलझाने में महारथ हासिल है। उक्त महिला ने वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह पर जानलेवा हमला किया तथा अब इस मामले को सनसनीखेज बनाकर भगवान सिंह को केस में फंसाना चाहती है। इन परिस्थितियों में आईजी शहडोल रेंज डीसी सागर से पुरजोर तरीके से यह मांग की गई है कि वह ब्योहारी पुलिस को सख्त निर्देश देकर वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह को इंसाफ दिलाएं।
1 टिप्पणियाँ