भूख लगी तो मंगाया ऑनलाइन अंडा बर्गर,पैकेट खोला तो निकली हैरान करने वाली चीज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भूख लगी तो मंगाया ऑनलाइन अंडा बर्गर,पैकेट खोला तो निकली हैरान करने वाली चीज


भूख लगी तो मंगाया ऑनलाइन  अंडा बर्गर, खाने के लिए पैकेट खोला तो निकली हैरान करने वाली चीज



नई दिल्ली। अगर आपको भूख लगेगी और खाना बनाने का मन न करे या खाना बनाने की स्थिति न हो तो आप क्या करेंगे। यही नहीं, आपका बाहर जाने का मूड भी नहीं है। जहां हैं जैसे है, बस चाहते हैं कि कुछ खाने को मिल जाए जल्दी से।

जाहिर है बाजार में बहुत सी फूड चेन और कंपनियां है, जो बेहतर सर्विस का दावा करती हैं। आप उनमें से किसी एक बेस्ट को ऑर्डर देंगे। मगर आपने ऑर्डर कुछ किया और पैकेट खोलने पर कुछ और देखकर जाहिर है आपका मूड बेहद खराब होगा। ऐसा ही एक मामला हाल ही में अमरीका में एक महिला के साथ हुआ है।

दरअसल, किम केरखां नाम की महिला को भूख लगी तो उसने मशहूर फूड चेन से अंडा बर्गर ऑर्डर किया। लेकिन पैकेट खोलकर जब उसने देखा तो अजीब चीज निकली। महिला ने सोचा मशहूर ब्रांड है तो हो सकता है कुछ अच्छी और अलग चीज भेजी हो, मगर एक बाइट लेते ही उसे उल्टी आ गई। महिला ने देखा कि कंपनी ने अंडा बर्गर ही भेजा था, मगर अंडा सड़ चुका था और उसकी जर्दी पीले रंग की जगह लगभग काली पड़ चुकी थी। इसमें फंफूद भी लगे थे।

ब्रांड ने पेश की अजीबो-गरीब सफाई
किम ने कंपनी को सबक सिखाने की सोची। उसने तस्वीर के साथ पूरे मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मामला वायरल हुआ तो फूड चेन ने सफाई पेश की। ब्रांड ने लिखा कि अंडा सड़ा नहीं था और न ही खाना खराब था। यह केमिकल रिएक्शन का असर था कि अंडे की जर्दी का रंग बदल गया। किम ने जवाब में बताया कि बर्गर का स्वाद बेहद अजीब था और इससे उसे ऊल्टी आ गई। कंपनी से इसकी शिकायत की गई, मगर उन्होंने कोई हल नहीं निकाला। हालांकि, कंपनी ने किम को दूसरा बर्गर भेजने की पेशकश की, मगर उसने इसे नहीं माना। किम ने कहा कि अंडे की हालत देखकर उसे कुछ खाने का मन नहीं हुआ और भूख भी मर गई।

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने कहा कि फूड चेन को सबक सिखाना चाहिए था और मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाना चाहिए था। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि कंपनियां आजकल नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, जिसके केमिकल रिएक्शन से न सिर्फ खाना बल्कि, मुंह का स्वाद भी बिगड़ जाता है। संभव है कि किम केरखां के मामले भी ऐसा ही हुआ हो।



क्रेडिट: Asianet News हिंदी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ