रेलवे ने मदर्स डे पर महिलाओं को दिया खास उपहार, जानिए यात्रा करते समय क्या मिलेगी सुविधा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेलवे ने मदर्स डे पर महिलाओं को दिया खास उपहार, जानिए यात्रा करते समय क्या मिलेगी सुविधा



रेलवे ने मदर्स डे पर महिलाओं को दिया खास उपहार, जानिए यात्रा करते समय क्या मिलेगी सुविधा



बर्थ नंबर 12 और 60 को विशेष रूप से डिज़ाइन क‍िया गया है। उन्‍होंने बताय क‍ि इस कोच में बेबी सीट का प्रावधान किया गया है। ताकि अपने नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं आराम से अपनी यात्रा कर सकें|


मदर्स डे के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने समस्त माताओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए बर्थ में खास व्‍यवस्‍था की है। रेलवे ने नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए मदर्स डे आठ मई से एक नई पहल करते हुए बर्थ में बेबी सीट की व्‍यवस्‍था की है।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया क‍ि गाड़ी संख्या 12229/30 के 3rd AC के B -4 (कोच संख्या 194129) की बर्थ नंबर 12 और 60 को विशेष रूप से डिज़ाइन क‍िया गया है। उन्‍होंने बताय क‍ि इस कोच में बेबी सीट का प्रावधान किया गया है। ताकि अपने नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं आराम से अपनी यात्रा कर सकें|

उन्‍हाेंने बताया क‍ि इन सीटों की विशेषता यह है कि इन पर माताएं अधिक सुविधा के साथ अपने नवजात शिशुओं को अपने साथ रख कर यात्रा कर सकती हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर इस बेबी सीट को फोल्ड भी किया जा सकता है। इन बेबी सीटों में शिशुओं की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ