भारतीय निशानेबाजो ने फिर बरसाया सोना,जीता चौथा गोल्ड मेडल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय निशानेबाजो ने फिर बरसाया सोना,जीता चौथा गोल्ड मेडल

भारतीय निशानेबाजो ने फिर बरसाया सोना,जीता चौथा गोल्ड मेडल



श्रीकांत और प्रीयेश जर्मनी की सेबास्टियन हैरमनी और सैबरिना एक्केर्ट की जोड़ी को 16-10 के स्कोर से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. ये श्रीकांत का इस टूर्नामेंट में दूसरा स्वर्ण पदक है. उन्होंने इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल स्पर्धा में स्वर्ण जीता था.


खेल,डेस्क। ब्राजील में खेले जा रहे डेफलिंपिक्स खेलों-2021(Deaflympics-2021) में भारतीय निशानेबाज लगातार धमाल मचा रहे हैं और पदक पर पदक जीत रहे हैं.

टूर्नामेंट छठे दिन धानुश श्रीकांत ने प्रियेशा देशमुख (Dhanush Srikanth- Priyesha Deshmukh) के साथ जोड़ी बनाकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. श्रीकांत और प्रीयेश जर्मनी की सेबास्टियन हैरमनी और सैबरिना एक्केर्ट की जोड़ी को 16-10 के स्कोर से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. ये श्रीकांत का इस टूर्नामेंट में दूसरा स्वर्ण पदक है. उन्होंने इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल स्पर्धा में स्वर्ण जीता था.

तेलंगाना से आने वाले श्रीकांत ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग की हैदाबाद अकादमी में ट्रेनिंग करते हैं. भारत के अब इस टूर्नामेंट में कुल चार स्वर्ण पदक हो गए हैं जिसमें से तीन तो उसने निशानेबाजी में ही जीते हैं. वहीं एक स्वर्ण उसने बैडमिंटन में जीता था. वहीं दो अन्य पदक उसने कांसे जीते हैं जो निशानेबाजी में ही आए हैं. शुक्रवार को अभिनव देसवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता था. वहीं महिला निशानेबाज वेदिका शर्मा ने 24वें मूक-बधिर ओलिंपिक की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.

इसी स्पर्धा में भारत की एक और जोड़ी पदक की दावेदार थी लेकिन वह पदक नहीं हासिल कर सकी. शौर्य और नताशा जोशी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक का मैच खेला जिसमें वह हार गए. उन्हें यूक्रेन की ओलेक्सेंडर कोस्टकी, वियोलेटा लियाकोवा ने हराया. यूक्रेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 16-8 से मात दी.

श्रीकांत और प्रियेशा ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया था. इस जोड़ी ने मिलकर 414.0 का स्कोर किया था. जर्मनी की टीम दूसरे स्थान पर रही थी. इस जोड़ी ने 408.7 का स्कोर किया था. शौर्य और नताशा तीसरे स्थान पर रहे थे. शौर्य और नताशा को मात देने वाली जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी लेकिन इस जोड़ी ने मेडल राउंड में बाजी पलट दी और कांस्य अपने नाम किया. भारत ने इन खेलों के लिए 65 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें से 10 निशानेबाज हैं.



क्रेडिट- TV9 Bharatvarsh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ