गूगल की धांसू ट्रिक! बिना इंटरनेट के भी होगा काम
Google Tricks: गूगल (Google) सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं है, इसके साथ यूजर्स को पेमेंट सर्विस (Google Pay), न्यू़ज (Google News), ड्राइव (Google Drive), शॉपिंग (Google Shopping) फोटोज (Google Photos) से लेकर सभी तरह की सुविधाएं एक प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं.
इससे यूजर्स के बहुत से काम आसान हुए हैं. गूगल (Google) की इन सारी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन में इंटरनेट हो. लेकिन आज आपको गूगल (Google) की ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप फोन में इंटरनेट ना होने की स्थिति में भी कर पाएंगे. हम यहां गूगल की मैप सर्विस (Google Map) की बात कर रहे हैं. जी हां, गूगल की मैप सर्विस (Google Map) को बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बहुत से लोगों को गूगल की इस ऑफलाइन सर्विस (Google Offline Map) के बारे में जानकारी नहीं होगी, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है.
गूगल मैप (Google Map) लोकेशन ढूंढ़ने में मददगार
गूगल मैप (Google Map) हर किसी के लिए लोकेशन ढूंढने में एक यूजफुल सर्विस है. किसी भी लोकेशन पर स्मार्टफोन की मदद से पहुंच पाना गूगल मैप (Google Map) की वजह से ही संभव हो पाया है. आइए फटाफट जानते हैं, गूगल मैप को ऑफलाइन (Google Offline Map) कैसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस सर्विस (Google Offline Map) का इस्तेमाल करने के लिए गूगल (Google) की खुद की कुछ नियमावली है, जिनके आधार पर ही ऑफलाइन गूगल मैप (Google Offline Map) का
इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे करें सर्विस एक्टिव (How To Active Google Offline Map Service)
सबसे पहले गूगल मैप ऐप (Google Map) को ऑपन करना होगा. इसके बाद सर्च बार में राइट कॉर्नर पर लगी अपनी तस्वीर पर क्लिक करना होगा. इस पेज पर ऑफलाइन मैप (Offline maps) के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
नए पेज पर खुद के मैप को डाउनलोड करना होगा इसके लिए SELECT YOUR OWN MAP के ऑप्शन पर टैप करना होगा. स्क्रीन पर आपको मैप सेट करना होगा, इसमें आप उस लॉकेशन को सेट कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल किया जाना है. जितनी ज्यादा रेंज की लॉकेशन मैप में सेट करेंगे उतनी ही ज्यादा फोन में मौजूद स्पेस
का इस्तेमाल किया जाएगा.
लॉकेशन सेट करने के बाद डाउनलॉड के ऑप्शन पर टैप कर दें. बता दें ऑफलाइन मैप (Google Offline Map) डाउनलोड करने के लिए फोन का डेटा (Internet Data) खर्च
होगा. एक बार मैप डाउनलॉड (Google Offline Map) होने के बाद आप इसका इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे.
0 टिप्पणियाँ