Amazon पर 26,000 रुपए की मिल रही बाल्टी,खरीदने के लिए बेताब हैं लोग, जानिए क्या है बजह
Online Shopping की वजह से लोगों की जिंदगी थोड़ी आसान हो गई है। इस बात हर कोई एग्री होगा कि ऑनलाइन खरीदारी करना अब लोगों के लिए आदत बनती जा रही है। सस्ते सामानों को लोग महंगे दामों पर भी खरीदने को तैयार हैं।
इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें लोग एक प्लास्टिक की बाल्टी को 26 हजार में खरीद रहे हैं।
इस केस के बाद समझ में आता है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां लोगों से पैसे वसूलने के लिए कई अजीबोगरीब चीजें करती हैं। ई-कॉमर्स के साथ सबसे आम समस्या यह है कि मनपसंद चीज की डिमांड ज्यादा होने पर स्टॉक खत्म हो जाते हैं और फिर लोगों को उसका इंतजार करना पड़ता है। कई बार डिमांड ज्यादा होने पर कीमत भी बढ़ा दी जाती है।
ऑनलाइन शॉपिंग में कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है, लेकिन कभी-कभी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते. ऐसा ही कुछ हाल ही में Amazon India पर हुआ। जहां नेटिजन्स अब महंगे लग्जरी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन देखने के आदी हो गए हैं, वहीं कई लोगों के लिए एक झटका यह था कि अमेजन पर 25,900 रुपये में एक बाल्टी बेची जा रही थी।
EMI में भी मिल रही थी बाल्टी
लिस्टिंग के एक स्क्रीनशॉट में लाल बाल्टी को 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बाल्टी की वास्तविक मूल्य 35,900 रुपये थी, जिसको 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेजा जा रहा है और तो और इस बाल्टी को खरीदने के लिए लोगों को EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।
बाल्टी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किए जाने के तुरंत बाद कुछ नेटिजन्स ने जानकारी दी कि लिस्टिंग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ था। दूसरों ने मजाक में कहा कि वे खुश हैं कि बाल्टी ईएमआई पर उपलब्ध थी।
0 टिप्पणियाँ