मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर,4 जिले के IPS बदले 5 के तबादले

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर,4 जिले के IPS बदले 5 के तबादले



मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर,4 जिले के IPS बदले 5 के तबादले



भोपाल: मप्र में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है, आज शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Transfer) के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं.

इस आदेश आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) को नवीन पदस्थापना (new posting) सौंपी गई है. वहीं खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के बाद कलेक्टर अनुग्रह पी को भी हटा दिया है. रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को खरगोन का कलेक्टर बनाया गया है.

चार जिलों के IPS बदले गए. 
पांच IPS अधिकारियों के तबादले...
- सीएम के निर्देश के बाद सिवनी एसपी कुमार प्रतीक को हटाने आदेश जारी. 
- झाबुआ एसपी आशुतोष को सतना एसपी बनाया गया...
- साम्प्रदायिक हिंसा में झुलसे खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया..
- सतना एसपी धर्मवीर सिंह को खरगोन एसपी बनाया गया.
- अरविंद तिवारी को झाबुआ एसपी बनाया गया.
- अनुग्रहा पी को विशेष आयुक्त नई दिल्ली भेजा गया है.

इसके अलावा खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया हटाये गए हैं. वहीं मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक STF इन्दौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन बनाया गया है. खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया को PHQ भेजा गया है. इसके अलावा तरुण भटनागर को निवाड़ी कलेक्टर बनाया गया है, जबकि निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को रतलाम कलेक्टर बनाया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ