इन कर्मचारियों को घर बैठे मिलेंगे 35 लाख रुपए! SBI ने शुरू की ये खास सर्विसेज
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ दिन पहले अपने खास बैंक ग्राहकों के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट सुविधा शुरू की थी, जिसके तहत सैलरी क्लास लोगों को डिजिटल लोन उपलब्ध करवाना है।
अब यह फैसिलिटी एसबीआई के खास ग्राहकों को एसबीआई योनो ऐप (YONO SBI Mobile App) पर भी मिल रही है। इसके माध्यम से बैंक के खास ग्राहक 35 लाख तक का लोन आसानी से घर बैठे ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा एसबीआई के चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।
दरअसल, देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही अपने खास ग्राहकों को पर्सनल लोन उपलब्ध कराने के लिए एक नई सर्विस शुरू की थी, जिसका नाम रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट है। SBI ने इस सुविधा को अब अपने ऐप YONO पर भी उपलब्ध करा दिया है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों और डिफेंस के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है।
ऐसे कर्मचारी एसबीआई के योनो ऐप की मदद से घर बैठे बहुत ही आसानी से इस लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। SBI YONO ऐप की मदद घर बैठे ही आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लोन अप्रूवल मिल जाएगा। ऐसे ग्राहकों को बैंक के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है।
मिनटों में खाते में गिरेगा पैसा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि योनो पर सैलरी क्लास को योग्य वेतनभोगी ग्राहकों के लिए रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन सुविधा शुरू होने का ग्राहकों को फायदा होगा। आसानी से कुछ ही मिनटों में बिना किसी परेशानी के लोन मिल जाएगा। केंद्र-राज्य के कर्मचारी और डिफेंस कर्मचारियों के लिए तत्काल 35 लाख रुपये लोन लेना इस सुविधा के बाद बहुत ही आसान हो जाएगा। ऐसे कर्मचारियों को बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी और मिनटों में 35 लाख रुपये आपके खाते में आ जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ