नदी में गिरी सेना की गाड़ी,26 जवान थे सवार,7 जवान शहीद,जानिए कैसे हुआ लद्दाख में सड़क हादसा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नदी में गिरी सेना की गाड़ी,26 जवान थे सवार,7 जवान शहीद,जानिए कैसे हुआ लद्दाख में सड़क हादसा




नदी में गिरी सेना की गाड़ी,26 जवान थे सवार,7 जवान शहीद,जानिए कैसे हुआ लद्दाख में सड़क हादसा



नयी दिल्ली, प्रेट्र। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को जिस वाहन से वे यात्रा कर रहे थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। उसमें सेना के सात जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर जगह पर हुई। अधिकारियों ने कहा कि वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। 26 सैनिक परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब-सेक्टर हनीफ में अग्रिम स्थान की ओर जा रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा कि अब तक सात लोगों को शहीद घोषित किया जा चुका है। अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास चल रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। अधिकारियों ने कहा कि वाहन सड़क से लगभग 50 से 60 फीट की गहराई तक श्योक नदी में गिर गया।

19 घायलों का हरियाणा के पंचकुला में हो रहा इलाज

अधिकारी ने कहा कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से उप सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। थोइस से 25 किमी दूर सुबह करीब नौ बजे वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। सभी घायलों को शुरू में परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले जाया गया। घंटों बाद सभी 19 घायल कर्मियों को हरियाणा के पंचकुला जिले के चंडीमंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ