Parul chauhan: जानिए पहली सेलरी पाते ही पारुल चौहान के आंखों में क्यों आ गए थे आंसू, क्या बताई बजह
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'बिदाई सपना बाबुल का' सीरियल में सांवली लड़की रागिनी के किरदार में अभिनेत्री पारुल चौहान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
इस टीवी सीरियल से ही उन्होंने अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया था, इसलिए पारुल चौहान के लिए यह और भी ज्यादा खास था। हालांकि वह टीवी जगत में इसके बाद कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन जिस तरह हर इंसान के लिए उसकी पहली तनख्वाह बहुत मायने रखती है, उसी तरह के पारुल के लिए भी बिदाई सीरियल से हुई उनकी पहली कमाई बहुत अनमोल थीं।
हाल ही में पारुल चौहान ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि "मेरा पहला चेक 290,000 का था और जब मैंने इसे देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मेरे परिवार ने कभी इतना पैसा नहीं देखा था। मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण था।"
पारुल ने आगे बात करते हुए कहा कि टीवी पर उनके काम की वजह से उनके पिता को वह सम्मान मिला है, जिसके वह हकदार हैं। वह कहती हैं कि ''आज मेरे पिता पारुल चौहान के पिता के रूप में जाने जाते हैं, इससे मुझे गर्व होता है, वह जिस सम्मान के हकदार हैं, वह अब मिल रहा है। हालांकि, वह निश्चित थी कि वह कुछ भी नहीं लेना चाहती थी।''
पारुल कहती हैं कि "मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ भी बेतरतीब ढंग से कर सकती हूं। मैं अपने काम को अहमियत देती हूं। मैंने कभी नखरे नहीं किए, यही वजह है कि मेरे पास कभी भी कोई नकारात्मक विचार नहीं था। मैं काम पर कभी निराश नहीं होती। मेरे भाग्य में जो लिखा है वही मिलेगा। मैं मानसिक रूप से सबसे बुरे के लिए तैयार हूं।
0 टिप्पणियाँ