MP Satna news:शहीद शंकर प्रसाद पंचतत्व में विलीन, पूरे जिले में पसरा मातम,CM शिवराज सिंह ने दी 1 करोड़ की सम्मान निधि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP Satna news:शहीद शंकर प्रसाद पंचतत्व में विलीन, पूरे जिले में पसरा मातम,CM शिवराज सिंह ने दी 1 करोड़ की सम्मान निधि



MP Satna news:शहीद शंकर प्रसाद पंचतत्व में विलीन, पूरे जिले में पसरा मातम,CM शिवराज सिंह ने दी 1 करोड़ की सम्मान निधि


सतना. जम्मू आतंकी हमले में शहीद हुए सतना के लाल शंकर प्रसाद पटेल को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. रविवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम नौगवां में किया गया.

तिरंगे में लिपटे शहीद को अंतिम विदाई देने जिले में जन सैलाब उमड़ पड़ा और जयकारों के बीच लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पवर्षा की. इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी शहादत पर एक करोड़ की सम्मान निधि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, विशालकाय मूर्ती और जिले की बड़ी सरकारी संस्था का नाम शहीद शंकर प्रसाद के नाम पर करने की घोषणा की.

बड़े बेटे संजय ने अपने वीर पिता को मुखाग्नि दी. उनके अंतिम दर्शन के लिए दूर दराज से भी हजारों की संख्या में लोग पहुचें और जयघोष किया. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिनिधि बनकर पहुंचे. क्रेंद सरकार की तरफ से भी आतंक निरोधक मोर्चा के चेयरमैन मनजीत सिंह बिट्टा मौजूद थे. उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की. बिट्टा ने नम आंखों से पत्नी लक्ष्मी को तिरंगा सौंपा और हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का अस्वाशन दिया. इस बीच पत्नी ने भी नम आंखों से पति को अंतिम विदाई दी और उनकी शहादत पर गर्व किया.

जिले-गांव में छाया मातम

News18 में छपी खबर के मुताबिक  शहीद शंकर प्रसाद पटेल शुक्रवार सुबह 4:30 बजे उस वक्त शहीद हो गए, जब शिफ्ट बदली जा रही थी. वे सीआईआसफ में एएसआई के पद पर पदस्थ थे. आतंकवादियों ने सीआईआसफ के वाहन पर हमला किया. इस हमले में 6 अन्य जवान घायल हो गए थे. सतना के सपूत शहीद शंकर प्रसाद की शहादत की खबर जैसे ही सतना पहुंची, वैसे ही पूरे इलाके में मातम छा गया था. शहीद के परिजन पूरी तरह शोक में डूब गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. इस बीच स्थानीय जन प्रतिनिधि और लोग उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने भी देर नहीं की. सूचना मिलते ही सतना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नौगवां पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ