ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में JCB कम्पनी की नई फैक्ट्री का किया उद्घाटन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में JCB कम्पनी की नई फैक्ट्री का किया उद्घाटन




ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में JCB कम्पनी की नई फैक्ट्री का किया उद्घाटन 



ब्रिटेन से अपना कारोबार बढ़ाते हुए क़रीब 40 साल पहले भारत पहुंची जेसीबी कंपनी भारत ही नहीं दुनिया में बुलडोज़र बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.


देश में इन दिनों बुलडोज़र काफ़ी एक्शन में भी हैं और चर्चाओं में भी. इसके एक्शन पर सियासत इतनी गरमाई हुई है कि देश की सबसे बड़ी अदालत में भी इनके कारनामों की चर्चा है. देश में सियासत का बवंडर खड़ा करने वाले और कुछ नेताओं को भी राजनीतिक ख्याति और पहचान देने वाले इस बुलडोज़र के भारत में नए घर ख़ुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन भी पहुंचे.

गुजरात से अपने दो दिनी भारत दौरे की शुरुआत करने वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री वड़ोदरा इलाक़े के हलोल में बनी जेसीबी कंपनी की नई फ़ैक्ट्री का उद्घाटन करने पहुंचे. ब्रिटेन से अपना कारोबार बढ़ाते हुए क़रीब 40 साल पहले भारत पहुंची जेसीबी कंपनी भारत ही नहीं दुनिया में बुलडोज़र बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. भारत में अब तक चार लाख से ज़्यादा बुलडोज़र बेच चुकी इस कंपनी अपने इस छठे और नए प्लांट के सहारे दुनियाभर में इन मशीनों की सप्लाई बढ़ाने में जुटी है.

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एबीपी न्यूज़ ने जेसीबी इंडिया के एमडी दीपक शेट्टी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह नई निर्माण इकाई मेक इन इंडिया का भी नया नमूना है. क्योंकि क़रीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फ़ैक्ट्री के ज़रिए दुनिया के 220 देशों में जेसीबी के कंस्ट्रक्शन उपकरणों के पुर्ज़े सप्लाई किए जाएंगे. साथ ही गुजरात में लगाई गई इस फ़ैक्ट्री की एक ख़ासियत यह भी है कि इसमें 40 फ़ीसदी महिलाएं काम करेंगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ