IPL 2022: पंजाब- दिल्ली मैच के बाद पॉइंट टेबल में फिर से हलचल,इस सीजन में टीमों के बीच जबरदस्त जंग
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तो हर मैच के बाद रोमांच अपने खास चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सीजन में टीमों के बीच जबरदस्त जंग दिख रही है।
जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे पर श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश में लगी हुई हैं।
आईपीएल के इस सीजन का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही पॉइंट टेबल में भी हलचल तेज हो गई है। जहां हर मैच के बाद फेरदबल होता जा रहा है। जिससे पॉइंट टेबल रोचक नजर आने लगी है।
बुधवार को इस सीजन का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच के परिणाम के सामने आने के बाद अंक तालिका में फिर से उठापटक देखने को मिली है।
अंक तालिका में इस सीजन में शामिल नई टीम गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर अभी भी कामय है। जो लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 6 में से 5 मैच जीते हैं। गुजरात टाइटंस की रन रेट 0.395 की है। इसके बाद दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मौजूद है, जिनके 7 मैचों में 10 अंक है, और उनकी नेट रनरेट 0.251 की है।
इसके बाद तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। राजस्थान के 6 मैच में 8 अंक हैं और उनकी रनरेट 0.380 की है। चौथे स्थान की बात करें तो वहां पर लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम 7 मैच में 4 जीत के साथ मौजूद है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा फायदा हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के अब 6 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं, लेकिन उनकी रनरेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो 6वें स्थान पर तो मौजूद हैं, लेकिन उनकी रन रेट 0.942 की हो गई है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 जीत के साथ 5वें स्थान पर है, तो अब केकेआर की टीम एक स्थान और पिछड़ गई है। जो अब 7 मैच में 3 जीत के साथ 7वें पायदान पर जा पहुंची है। 8वें पर पंजाब किंग्स की टीम खिसक गई है। और इसके बाद 9वें पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें पर मुंबई इंडियंस की टीम मौजूद है।
इस तरह से है पॉइंट टेबल में टीमों की स्थिति
गुजरात टाइटंस 6 5 1 10 0.395
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 5 2 10 0.251
राजस्थान रॉयल्स 6 4 2 8 0.380
लखनऊ सुपरजॉयंट्स 7 4 3 8 0.124
सनराइजर्स हैदराबाद 6 4 2 8 -0.077
दिल्ली कैपिटल्स 6 3 3 6 0.942
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 6 0.160
पंजाब किंग्स 7 3 4 6 -0.562
चेन्नई सुपर किंग्स 6 1 5 2 -0.638
मुंबई इंडियंस 6 0 6 0 -1.048
0 टिप्पणियाँ