GOLD PRICE : सोना - चाँदी में आई भारी गिरावट,जानिए कितने रुपये है कीमतें
सोमवार की तेज बढ़त के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price) में नरमी देखने को मिली है.
बाजार के जानकारों के मुताबिक विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज हुई है जिसके बाद घरेलू बाजारों में भी कीमतें घट गई हैं. गिरावट के बावजूद सोना (Gold) फिलहाल 53 हजार रुपये के स्तर से ऊपर बना हुआ है. वहीं चांदी 70 हजार रुपये प्रति किलो से नीचे आ गई है. कीमतों में पिछले कुछ समय से बढ़त का रुख बना हुआ है, रूस यूक्रेन संकट (Russia Ukraine crisis) और चीन में कोविड की नई लहर से जारी अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में बढ़त का रूख बना हुआ है, सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस के अहम स्तर के करीब पहुंच गई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार के कारोबार दिल्ली बाजार में सोना 317 रुपये की गिरावट के साथ 53,177 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,494 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
0 टिप्पणियाँ