सीधी देवी भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु, पूजा अर्चना के लिए मन्दिरों में उमडा जनसैलाब

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी देवी भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु, पूजा अर्चना के लिए मन्दिरों में उमडा जनसैलाब



सीधी देवी भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु, पूजा अर्चना के लिए मन्दिरों में उमडा जनसैलाब

जगह जगह  धार्मिक कार्यक्रम का हो रहा आयोजन।


मझौली।  2 अप्रैल से प्रारंभ चैत्र नवरात्रि पर्व पर घट स्थापना के साथ  क्षेत्र  के मडफहा महारानी मंदिर मझौली,जलोप माता चुवाही, धुरासनी माता खडौरा,आदि मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। मान्यता है कि इस नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की भक्ति और उपवासना करने से मन शांति एवं पवित्र होता है साथ ही मनोकामना की भी पूर्ति होती है। बता दें कि नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना की जाती है इस दिन जौ बोया जाता है तथा इसी जौ के ऊपर कलश जलाया जाता है इस पवित्र पर्व पर 9 दिन देवी की नौ रूपों क्रमश: शैलपुत्री, मां चंद्रघंटा, स्कंदमाता, मां कालरात्रि, मां सिद्धिदात्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां कुष्मांडा, मां कात्यायनी, मां महागौरी कीअलग-अलग विधि स्वरूप पूजा अर्चना की जाती है यह पर्व गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है नवरात्रि के प्रथम दिन हिंदू नववर्ष का दिन भी माना जाता है इस दिन हिंदू धर्म के लोग नववर्ष मनाने दूरदराज के प्रसिद्ध देवालयों एवं पर्यटक स्थल का भ्रमण कर श्रद्धा अनुरूप पूजा अर्चना कर आनंदित होते हैं इस पर्व पर एक ओर जहां मंदिरों को सजाया जाकर धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा है वही क्षेत्र में सामूहिक एवं व्यक्तिगत श्रीमद् भागवत कथा, महायज्ञ, राम कथा, अखंड मानस पाठ, भजन कीर्तन, कविता पाठ आयोजित कर लोग बड़े धूमधाम से इस पर्व को मना रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ