"पुलिस अफसर को फोन लगाकर कहा सीएम हाउस से बोल रहा हूँ", दोनो लड़कों को छोड़ दो, अब भेजा गया जेल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस असफर को फोन पर सीएम हाउस से कॉल करने की धमकी दी थी लेकिन बाद में उसका भेद खुल गया तो अब वह हवालात पहुंच गया है.
एमपी नगर थाना टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि 26 मार्च की रात एमपी नगर जोन-2 में एक रेस्टोरेंट के पास दो लड़के खड़े हुए थे जिन पर संदेह होने के कारण पूछताछ की गई और वहां खड़े होने का कारण पूछा गया जिसका वह जवाब नहीं दे सके. इसके बाद उनको थाने लाया गया जहां उनकी पैरवी करने एक युवक आया लेकिन उसे थाने में मौजूद स्टाफ ने वापस भेज दिया. थोड़ी देर में उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले शख्स ने बोला कि वह सीएम हाउस से बोल रहा है दोनों लड़कों को छोड़ दो.
इसपर मैंने कहा कि यह नंबर किसका है तो उसने कहा कि पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठक चल रही है और यहां नेटवर्क की समस्या है इसलिए दूसरे के मोबाइल से कॉल किया है. शक होने पर फोन नंबर को ट्रेस किया तो सिम लक्की नाम के युवक के नाम से रजिस्टर निकली. जिस आधार कार्ड से सिम ली गई थी उस पते पर लड़का रहता नहीं था लेकिन नंबर को ट्रैक करते हुए लक्की को गिरफ्तार कर लिया गया'.
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दोनों लड़कों को जानता ही नहीं है. उसने तो उन दोनों के परिचित के कहने पर पुलिस को कॉल किया था और सीएम हाउस का नाम लिया था ताकि पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं करेगी. फिलहाल युवक के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
0 टिप्पणियाँ