अजब-गजब! इस गांव में जन्मा दो मुह और छः पैरों वाला बछड़ा, देखने के लिए दूर दूर से पहुच रहे लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अजब-गजब! इस गांव में जन्मा दो मुह और छः पैरों वाला बछड़ा, देखने के लिए दूर दूर से पहुच रहे लोग




अजब-गजब! इस गांव में जन्मा दो मुह और छः पैरों वाला बछड़ा, देखने के लिए दूर दूर से पहुच रहे लोग


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में एक गाय का बछड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. उसके दो मुंह, दो पूंछ और छह पैर देखने के लिए देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है. नवरात्र पर्व के दौरान एक पालतू गाय ने विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. लोग इसे आस्था से भी जोड़ कर देख रहे हैं. बहरहाल बछड़े की जन्म की खबर आसपास आग की तरह फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. हालांकि, पहले भी छह पैर, दो पूंछ, दो सिर वाले जानवरों के जन्म के मामले सामने आ चुके हैं.

मामला थाना चंडौस क्षेत्र के गांव सूरजपुर का है. यहां के किसान शैलेंद्र के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. इनकी पालतू गाय ने नवरात्र के दौरान एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया. जिसके दो मुंह, दो पूंछ और छह पैर हैं. बताया जा रहा है कि यह खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई है. कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर तो कोई विज्ञान का चमत्कार जानकर बता रहा है. बछड़ा को देखने दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं.

यूपी के चंदौली में भी आया था ऐसा केस

पिछले साल 14 जून को यूपी के ही चंदौली जिले में दो सिर वाला गाय का बछड़ा लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना हुआ रहा. जिले के नियमताबाद ब्लॉक के बरहुली गांव के रहने अरविंद यादव की गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया. जिसके दोनों सिर आपस में जुड़े हुए थे और दो मुंह, दो कान और चार आंखे थीं.

छत्तीसगढ़ में मिला था तीन आंखों वाला बछड़ा

बता दें, बीती 14 जनवरी को राज्य के राजनांदगांव जिले के गंडई गांव में एक अविश्सनीय घटना हुई. यहां एक जर्सी गाय ने तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया था. इस अद्भुत बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ गांव में जुट रही थी.





क्रेडिट- TV9 Bharatvarsh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ