सीधी: ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई ग्राम सभा, निकाली गई जल यात्रा
जल अभिषेक कार्यक्रम में 25.46 करोड़ से बनेगें 104 अमृत सरोवर- कलेक्टर
-----
जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए प्रदेश व्यापी जल अभिषेक अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्चुअल वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से रायसेन जिले से किया गया। जिले में जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ, जल यात्रा निकाली गई और इस दौरान नवीन कार्य प्रारंभ किये गये।
जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम
-------
जिले के सभी ग्राम पंचायत में जल अभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें जिले के विधायक, पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत माटा में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी शकुन्तला सिंह परिहार, गणमान्य नागरिक धर्मेन्द्र सिंह परिहार, गुरुदत्त शरण शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी राजीव मिश्रा, परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रदीप कुमार शुक्ल सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित हुए। इस दौरान माटा में 11.66 लाख की लागत से नवीन तालाब निर्माण माटा का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत रतवार में विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी द्वारा 47.30 लाख रुपये की लागत का चैक डैम निर्माण का भूमिपूजन किया गया। मुुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन तरूण रहांगडाले, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थिति हुए। जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत कोटमा में कोटमा तालाब निर्माण का भूमिपूजन कर शुभारंभ विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी एस.एन. द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी हिमांशु तिवारी के साथ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थिति हुए। जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत डांगा में अध्यक्ष जनपद पंचायत कंचन देवी साकेत की उपस्थिति में जल अभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
25.46 करोड़ की लागत से बनेगें 104 अमृत सरोवर
-------
जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत बड़े आकार की गुणवत्ता पूर्ण और उपयोगी जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण अमृत सरोवर के रूप में किया जायेगा। जिले में 104 अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए 25.46 करोड़ रुपये की स्वीकृति कलेक्टर श्री खान द्वारा जारी की गई है। सीधी में 2.94 करोड़ रुपये की लागत से 19, कुसमीे में 7.90 करोड़ रुपये की लागत से 17, मझौली मे 3.79 करोड़ रुपये की लागत से 15, रामपुर नैकिन मे 5.24 करोड़ रुपये की लागत से 21 एवं सिहावल में 5.57 करोड़ रुपये की लागत से 32 अमृत सरोवर योजना के तहत नवीन तालाब एवं स्टाप डैम का निर्माण प्रांरभ किया गया है। जिले में 1157 कार्य तालाब जीर्णोद्धार एवं स्टाप डैम नवीनीकरण के स्वीकृति किये गये है।
0 टिप्पणियाँ