सीधी जिले में घर बैठे मिल रहा निःशुल्क आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श, इस एप को करें डाउनलोड
आयुष विभाग द्वारा शुरू की गई ‘‘वैद्य आपके द्वारा’’ योजना के जरिये घर बैठे निःशुल्क आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ से वीडियों काॅल द्वारा चिकित्सा परामर्श लिया जा रहा है। योजना में आयुष की तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी का लाभ लिया जा सकता है। नागरिक एन्ड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से आयुष क्योर ‘‘आयुष क्योर’’ एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। आयुष विभाग ने जन सामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से इस योजना को टेलीमेडिसिन एप के माध्यम से उपलब्ध कराया है। आज के इस सूचना प्रोद्योगिकी के युग में चिकित्सा विज्ञान एवं इंजीनियरिंग का समन्वय रूप टेलीमेडिसिन है। इसके अंतर्गत विशेष रूप से तैयार किये गये एप का रोगी तथा चिकित्सक दोनों उपयोग कर सकेंगे। चिकित्सक द्वारा बताये गये आवश्यकता होने पर विभिन्न जाॅचों को कराकर अपलोड भी कर सकेंगे। इसके आधार पर चिकित्सक परामर्श दे सकेंगे। आयुष क्योर एन्ड्राइड पर आधारित एक एप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयुष क्योर एप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया
-------
गूगल प्ले स्टोर से ‘‘आयुष क्योर’’ एप सर्च कर डाउनलोड करें। एप इनस्टाॅल करके साइनअप करें। विशेषज्ञता के अनुसार आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक या यूनानी डाॅक्टर चुनें। अपनी सुविधानुसार अपाॅइंटमेंट का दिन व समय चुने। अपाॅइंटमेंट बुकिंग कन्फर्म होने का एसएमएस प्राप्त होगा। निश्चित समय पर चयनित डाॅक्टर आपकों विडियों काॅल पर परामर्श देंगे। डाॅक्टर का प्रेस्क्रिप्शन मरीज को एसएमएस एवं एप पर प्राप्त होगा। मरीज अपनी टेस्ट रिपोर्ट इत्यादि भी ‘‘आयुष क्योर’’ एप के माध्यम से डाॅक्टर के साथ साझा कर सकते हैं। परामर्श की गुणवत्ता के आधार पर मरीज डाॅक्टर को रेटिंग व फीडबैक भी दे सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ