रीवा: शातिर अपराधी विजय पटेल के दो मकानों पर प्रशासन ने चलाई बुल्डोजर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रीवा: शातिर अपराधी विजय पटेल के दो मकानों पर प्रशासन ने चलाई बुल्डोजर





रीवा: शातिर अपराधी विजय पटेल के दो मकानों पर प्रशासन ने चलाई बुल्डोजर


 दर्जन भर मामलों के आरोपी विजय पटेल के दो मकान गिराए गए

सीधी।
शातिर अपराधी विजय पटेल उर्फ खुरखुंदा पिता इन्द्रलाल पटेल निवासी आरटीओ आफिस के पास रतहरा रीवा के दो मकानों पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि शातिर अपराधी विजय पटेल पर पाक्सो एक्ट सहित 12 प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। इनमें भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294, धारा 323, धारा 34, धारा 427, धारा 506, धारा 336, धारा 380, धारा 457, धारा 34, आर्म एक्ट की धारा 25 (ए), ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण शामिल हैं।  

शहर के रतहरा, समान तथा आसपास के मोहल्लों में विजय लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा। उसके द्वारा अकोला बस्ती में बनाए गए मकान में जुआं, सट्टा तथा अन्य अवैध गतिविधियां लगातार संचालित हो रहीं थी। इस मकान को भी प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए आज ध्वस्त कर दिया है। मकान में लंबे समय से आपराधिक और अवैध गतिविधियां संचालित होने से मोहल्ले वाले परेशान थे। विजय के भय के कारण उसके विरूद्ध कोई आवाज नहीं उठा रहा था। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से बस्ती वाले प्रसन्न हैं। बस्ती के कई लोगों ने विजय के मकान गिराए जाने की प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की। शातिर बदमाश के मकानों पर कार्यवाही के दौरान सीएसपी मनोज वर्मा, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नगर निगम एपी शुक्ला तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ