बैंक खुलने के समय हुआ बदलाव , घर से निकलने से पहले जान लें नियम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को नई सुविधा देने जा रहा है. इसके अनुसार, यूपी सहित देश के कई हिस्सों में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है.
यह परिवर्तन 18 अप्रैल यानी सोमवार से लागू हो सकता है. इसके बाद से बैंक नए समय पर खुलेंगे और बंद होंगे.
बता दें, आरबीआई ने यूपी सहित देश के बैंकों के सभी ग्राहकों को अधिक से अधिक समय मिल सके, इसलिए 18 अप्रैल से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया है. अब बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे और शाम 4 बजे तक बंद होंगे. इस समय के बाद बैंक अधिकारी अपने इंटरनल काम को कर सकता है. यानी कि अब से ग्राहकों को 1 घंटे का अधिक समय मिलेगा.
गांव में खोले जा रहे हैं बैंक
केंद्र सरकार लगातार बैंकों के प्रति सुधार को लेकर प्रयास कर रही है. बैंक की सुविधा हर किसी को मिल सके इसके लिए भी काम हो रहे हैं. सरकार बैंकिंग सेवाओं को गांव-गांव में पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. बड़ी संख्या में सेमी अर्बन और अर्बन एरिया में बैंक खोले जा रहे हैं.
क्रेडिट:Zee News
0 टिप्पणियाँ