वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिकी दौरे के लिए हुईं रवाना,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिकी दौरे के लिए हुईं रवाना,इन मुद्दों पर होगी चर्चा



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिकी दौरे के लिए हुईं रवाना,इन मुद्दों पर होगी चर्चा


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक और आइएमएफ की वार्षिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए रविवार, 18 अप्रैल को अमेरिका रवाना हो गई। वे जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में भी भाग लेंगी।

सीतारमण इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और भारत सरकार के प्राथमिकता वाले अन्य क्षेत्रों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगी। वित्त मंत्री विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मलपास से भी मुलाकात करेंगी। अपनी इस यात्रा के दौरान सीतारमण आइएमएफ के प्रबंध निदेशक द्वारा आयोजित 'मनी एट ए क्रासरोड' विषय पर एक उच्चस्तरीय पैनल चर्चा में भी हिस्सा लेंगी।

वित्त मंत्री का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। क्योंकि इसमें दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत के उच्चतम विकास दर दर्ज करने की उम्मीद है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत 8-8.5 फीसद जीडीपी की वृद्धि दर्ज कर सकता है।

इसके साथ ही वे विश्व बैंक, आइएमएफ, जी-20 और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के साथ आधिकारिक बैठकों के अलावा, वाशिंगटन डीसी स्थित एक प्रमुख थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल में एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। इस दौरान वे स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों और संकायों के प्रमुखों से भी बातचीत करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ