सीधी:वन विभाग कार्यालय के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:वन विभाग कार्यालय के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे



सीधी:वन विभाग कार्यालय के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे


सीधी ।
सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निर्देशानुसार चुरहट एसडीओपी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह के कुशल नेतृत्व में सिहावल चौकी प्रभारी पूनम सिंह के द्वारा दिनांक 7/01 2022 को वन अभ्यारण परी क्षेत्र बगदरा द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 63 ए 8640 सुपर स्प्लेंडर एवं यूपी 64 एजे 2711 हीरो एचएफ डीलक्स को जब किया गया था जो दिनांक 13/02/22 को मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जो सिहावल चौकी पर अपराध कायम किया गया था। जिसे विवेचना के दौरान चोरी में वही वन्य परिक्षेत्र में श्रमिक वाहन चालक अवधराज केवट पिता दादू केवट उम्र 40 वर्ष, कौवलेश केवट पिता सुक्खू केवट उम्र 22 वर्ष, रितेश केवट पिता शिव चरण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी तमई बैरिहवा टोला के साठ गांठ पर 30 हज़ार रुपए लेकर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करवाया गया। जो दिनांक 04/04/2022 को अवधराज केवट को गिरफ्तार कर तथा 05/04/22 को कौवलेश एवं रितेश केवट को मय मोटरसाइकिल के साथ गृह ग्राम तमई से गिरफ्तार कर सिहावल चौकी लाया गया। अपराध क्रमांक 57/22 धारा 457,380,120 B के तहत कार्यवाही कर जिला न्यायालय रवाना किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को जिला जेल भेजा गया।
उक्त सारे मामले की कार्यवाही में
अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार, चौकी प्रभारी पूनम सिंह, प्रधान आरक्षक जगदीश ताडिया, प्रधान आरक्षक ओवैदुल रहमान, आरक्षक नंद लाल यादव, आरक्षक चेतन्य मिश्रा, सदन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ