धूमधाम से मना रामनवमी पर्व, मडफहा देवी मंदिर में उमड़ा भारी जनसैलाब
मझौली। जिलेभर के साथ मझौली क्षेत्र में भी बड़े धूमधाम के साथ राम नवमी का पर्व मनाया गया जहां देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया बता दें कि चैत्र नवरात्रि पर्व क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसका विशेष महत्व होता है इसके प्रथम दिवस से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है इसलिए हिंदू धर्म समुदाय के लोग वर्ष के पहले त्यौहार के रूप में इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस पर्व के प्रथम दिवस को लोग जौ बोते है तथा भक्त नौ दिवस तक उपवास कर देवी के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा अर्चना करते हैं। पर्व के आखिरी दिन रामनवमी को लोग अपने क्षेत्र की कुलदेवी को जौ अर्पित कर श्रद्धा भाव से मन्नत मनाते हैं जहां मझौली क्षेत्र कुलदेवी मंदिर मडफहा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है लोग जो उसाल कर ढोल नगाड़े के साथ देवी गीतों का गायन करते हुए गांव भ्रमण के पश्चात माता के मंदिर में पहुंच माता को जो अर्पित कर सुख समृद्धि एवं क्षेत्र में शांति के साथ व्यक्तिगत रूप से भी मन्नत मांगते हैं ऐसा मानना है कि हिंदू जाति समुदाय में इस त्यौहार का काफी प्रभाव पड़ता है जो भी भक्त सच्ची भक्ति भावना से देवी की उपवास ना कर मन्नत मांगता है माता उसे जरूर पूर्ण करती है।
*कई जगह आयोजित रही भागवत कथा
एक ओर जहां देवी उपवासना कर लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं वही इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत रूप से किया जाता है इसी कड़ी में कुलदेवी मंदिर मडफहा के प्रांगण सामूहिक राम कथा एवं मझौली क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र देवरी कंठहा में पहरी गहरवार परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा से समूचा क्षेत्र गूंजता रहा जहां पर कथा श्रवण करने लोगों की काफी भीड़ जमा होती रही।
0 टिप्पणियाँ