मध्यप्रदेश में 5 हजार पटवारियों की होगी भर्ती,जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार ने इस बात का भी फैसला किया है कि नगरीय निकायों में 50 हजार की आबादी पर एक सेक्टर को मंजूरी दी जाए.
मध्य प्रदेश में सरकारी पदों पर भर्ती की कवायद जारी है. शिवराज कैबिनेट ने आज 5204 पटवारियों की भर्ती को हरी झंडी दे दी. पहले चरण में 3000 पटवारियों की भर्ती होगी. शिवराज कैबिनेट में आज राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. राजस्व विभाग ने 5204 नए पदों को मंजूरी का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव पर 154 करोड 05 लाख का अतिरिक्त भार सरकार पर आ रहा था. वित्त विभाग के एतराज के बाद कैबिनेट ने 5000 पटवारियों के पद अगले 5 साल में भरने को मंजूरी दी. पहले चरण में 3000 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जल्द शुरू होगी भर्ती
फिलहाल प्रदेश में पटवारियों के प्रदेश में 19020 पद हैं. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार ने इस बात का भी फैसला किया है कि नगरीय निकायों में 50 हजार की आबादी पर एक सेक्टर को मंजूरी दी जाए. हर एक सेक्टर पर एक नगर सर्वेक्षक के पद पर नियुक्ति की जाएगी. नगर सर्वेक्षण पटवारियों पर बढ़ने वाला वर्क लोड कम करेंगे.
कैबिनेट में कई दूसरे अहम प्रस्तावों पर भी हरी झंडी दिखाई गई –
-त्योंथर माइक्रो सिंचाई परियोजना को मंजूरी
612 करोड़ रुपये की वृहद सिंचाई परियोजना भी मंजूर.
-तैराक कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपए देने के प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी दी गयी.
-शिवराज कैबिनेट में गेहूं के निर्यात को लेकर भी प्रजेंटेशन हुआ.
0 टिप्पणियाँ